ना मावा ना मलाई 10 मिनट में गणपति बाप्पा के सबसे प्रिये मंदिर जैसे स्वादिष्ट मोदक Besan Modak Recipe

आप गणपति बाप्पा के लिए मोदक बनाना चाहते हैं, लेकिन मावा या मलाई नहीं है? चिंता की कोई बात नहीं! इस वीडियो में, हम आपको दिखाने वाले हैं एक खास बेसन के मोदक की रेसिपी, जो सिर्फ 10 मिनट में तैयार हो जाती है। और सबसे खास बात यह है कि ये मोदक बिल्कुल वैसा ही स्वाद देते हैं जैसे मंदिर में चढ़ाए जाते हैं। बिना मावा, बिना मलाई, लेकिन स्वाद ऐसा कि हर कोई तारीफ करेगा।

Also Read:  आटे का मालपुआ बनाने की आसान विधि देखकर हैरान हो जायेगे

अगर आप भी कम समय में गणपति बाप्पा के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए है। इसे देखने के बाद आप जान जाएंगे कि साधारण सामग्रियों से भी कैसे बन सकते हैं स्वादिष्ट मोदक, और वो भी बड़ी आसानी से।

बेसन के मोदक की रेसिपी – Besan Modak Recipe

तो चलिए, वीडियो को अंत तक देखिए और सीखिए कैसे बनाएं ये खास मोदक और साथ में एक अद्भुत चटनी जो आपके इस नाश्ते का स्वाद और भी बढ़ा देगी।

Also Read:  Instant Crispy Chakli Recipe | घरपे चकली बनाने का आसान तरीका | Diwali Special