इस तरीके से लौकी की सब्जी बनाओगे तो पनीर की सब्जी खाना भूल जाओगे

लौकी का नाम सुनते ही सबसे पहले लौकी के कोफ्ते की सब्जी याद आती है जी हां दोस्तों लौकी के कोफ्ते काफी स्वाद और जायकेदार वाले बनते हैं |

लेकिन क्या आप जानते हैं लौकी की एक और रेसिपी आप बना सकते हैं वह भी लौकी को भूनकर|

दोस्तों यह लौकी की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार वाली है जिसको आप अपने घर में ही बना सकती हैं और इसका स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट जायकेदार होगा |

इस त्यौहार पर अपने किचन में भुनी हुई लौकी की सब्जी जरूर बनाई है और मैं यकीन से कह कह सकती हूं कि आपके परिवार और रिश्तेदार आपकी बहुत तारीफ करेंगे |

Also Read:  पावभाजी तो आप हजारों बार खाए होंगे एक बार मेरे तरीके से बना कर देखिए पुराने सारे तरीके भूल जाएगे

तो चलिए दोस्तों देखते हैं लौकी की भुनी हुई सब्जी कैसे बनाते हैं | इस सब्जी में प्रयोग होने वाले सामग्री का विवरण मैंने नीचे दिया हुआ है तो चलिए देखते हैं वीडियो को