कच्चे केले और चने की दाल की ऐसी दो नई रेसिपी आपके त्योहारो मे चार चांद लगा देगी , सब पूछेगे कैसे

Spread the love

रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और  सभी माताएं और बहनें इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाएंगे|

इस त्यौहार पर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है और इस मौके पर अगर आप ने मेहमान को कुछ अच्छा नहीं खिलाया तो फिर कहीं ना कहीं कुछ कमी रह जाती है |

त्यौहार में अक्सर छोले, पूरी , मटर, पनीर यही सारी पकवान बनते  हैं लेकिन आप सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ नया भी ट्राई कर सकते हैं |

Also Read:   रबड़ीदार चावल की खीर बनाने का आसान तरीका | Instant Kheer Recipe | Rice Kheer | Kheer | Chef Ashok

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कच्चे केले और चने के दाल की बेहतरीन सब्जी कैसे बनाई जाती है या तो आप इसको सब्जी बोल सकते हैं या दाल भी बोल सकते हैं|

मैं यहां पर इसको रेसिपी बोलूंगी यह बहुत ही अच्छी रेसिपी है आपने चने और लौकी की या फिर घिया की दाल तो खाई होगी लेकिन कच्चे केले और दाल की मिक्स रेसिपी आपने अभी तक नहीं खाई होगी |

Also Read:   Appam Recipe With Chutney - स्वादिष्ट अप्पम बनाने का तरीका

तो चलिए दोस्तों इस त्यौहार में ट्राई करिए कुछ नया और बनाइए कच्चे केले और चने के दाल की बहुत ही पौष्टिक और बहुत स्वाद वाली जायकेदार रेसिपी


Spread the love