गाजर को बिना घिसे कुकर में बनाये स्वादिष्ट गाजर का हलवा

Spread the love

गाजर का हलवा खाने का तो मन सबका करता है लेकिन बात आती है गाजर को घिसने की तो इस ठंड में अच्छे-अच्छे लोग लोगों की हवा निकल जाती है |

जी हां गाजर जितना स्वाद में अच्छा लगता है उतना ही उसकी तैयारी में समय भी लगता है गाजर को पहले साफ करा जाता है उसे घिसा जाता है उसका पानी सुखा जाता है उसके बाद में बहुत तरीकों से गाजर का हलवा तैयार किया जाता है|

Also Read:   कच्चे चावल का इतना टेस्टी नाश्ता की आप रोज़ बनाकर खाएंगे /Kache Chawal ka halka Nasta

इतना सब तामझाम करने के बाद भी कभी-कभी गाजर का हलवा शादियों जैसा नहीं तैयार होता |

आज हम आपके लिए ek तरीका लेकर आए हैं जिससे कि आप गाजर बिना घिसे ही बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से गाजर का हलवा बना सकती हैं |

बात करें अगर बड़े-बड़े होटल की तो वहां पर गाजर का हलवा बिना घिसे ही तैयार किया जाता है क्योंकि गाजर को घिसने में समय बहुत लगता है और इतना समय होटल में नहीं लगाया जाता|

Also Read:   न गाजर घिसना न दूध-मावा गाजर हलवा का इतना आसान नया तरीका देख चौक जयेंगे

इसलिए बहुत ही अच्छी तरीके से गाजर को बिना घिसे कुकर में बनाते हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट बनता है तो चलिए दोस्तों देखते हैं बिना जैसे गाजर को का हलवा कैसे बनाया जाए –


Spread the love