Sunday, September 24, 2023
HomeRecipeBesan ke Laddu |परफेक्ट दानेदार बेसन के लड्डू बनाने का तरीका |...

Besan ke Laddu |परफेक्ट दानेदार बेसन के लड्डू बनाने का तरीका | Besan Ke Laddoo Recipe IDiwali Sweets

दोस्तों कुछ नया खाने का मन सभी का करता है और जब बात सन्डे की आती है तो नए नए पकवान को बनाने के लिए सब बेताब रहते हैं |

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी बेसन के दानेदार लड्डू किस तरीके से बनाए जाते हैं | वैसे तो बेसन के लड्डू आप बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन जो taste आपको अपनी खुद की रेसिपी से आएगा बाजार की रेसिपी से आ ही नहीं सकता |

बेसन के लड्डू प्रसाद में भी चढ़ाए जा सकते हैं | ज्यादातर लोग मंगलवार और शनिवार को चढ़ाते हैं | आप चाहे तो अभी बेसन लड्डू बनाकर आज शाम को चढ़ा भी सकते हैं या फिर आप मंगलवार को भी चढ़ा सकते हैं |

बेसन के लड्डू ज्यादा खाने से पेट खराब हो जाता है तो मैं आपको यही बोलूंगी कि कम से कम का सेवन करिए और बेसन के लड्डू खाने की 3o mins तक  पानी  न पीजिये  –
Also Read:   वेज मंचूरियन रेसिपी (बनाने की विधि) | Recipe Banane Ki Vidhi
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments