बिना अंडे का आमलेट | स्वादिस्ट ठेले जैसा ओमलेट का नाश्ता बच्चो के लिए

अंडे का आमलेट तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन आज हम आपको बिना अंडे का आमलेट बताने की एक मजेदार रेसिपी बता रहे हैं इस रेसिपी में ना ही तो अंडा है ना ही तो कोई भी ऐसा पदार्थ जिसको कि आप शाकाहारी लोग से बना कर पाए बहुत ही आसान तरीके से मिलने वाले किचन में ही आप Ingredients का इस्तेमाल करके बहुत अच्छी रेसिपी बना सकते हैं

Also Read:   मैंने जब से ऐसे प्याज़ के पकोड़े बनाने सीखे, तब से बाकी पकोड़े लगते है फीके | Super Unique Onion Pakoda

Ingredients:

  • Besan / बेसन – 1 cup
  • Baking Powder / बेकिंग पाउडर – 1 tsp
  • Maida / मैदा – 1/3 cup
  • Salt / नमक – 1 tsp
  • Water / पानी – as required / आवशकता अनुसार
  • Oil / तेल या बटर – as required / आवशकता अनुसार
  • Onions, Coriander Leaves, Green Chili / प्याज हरी मिर्च धनिया स्वाद  के लिए