घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |

Spread the love

मेरा पूरा बचपन और कॉलेज के दिन पेटीज खाने में बीता है मुझे आज भी वह दिन याद आते हैं जब मैं कॉलेज जाती थी और वहां पर हमारी कॉलेज की कैंटीन में पेटीज उपलब्ध होती थी और हम लोग उसको पेटीज खा कर सुबह का नाश्ता पूरा किया करते थे |

आप लोग सोचते होंगे कि पेटीज बनाना बहुत ही कठिन काम है इसको घर पर बनाया नहीं है जा सकता कि इसके लिए तो आपको पता होगा मशीन आती है बहुत बड़ा प्लांट होता है और वहां पर बनाई जाती है |

Also Read:   बचे हुए चावल से 2 चम्मच तेल में बनायें झटपट और आसान नाश्ता | Leftover Rice Healthy Breakfast Recipe

लेकिन ऐसा नहीं है इसको आप अपने घर पर ही बना सकती हैं और वह भी बहुत ही कुरकुरी और बहुत जायकेदार|

तो चलिए बचपन के और कॉलेज के उन दिनों की यादों को फिर से ताजा करते हैं कुछ नया करते हैं नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रिया और आज मैं आपको बताऊंगी कि आप घर पर ही कुरकुरी पेटिस कैसे बना सकते हैं |

आप पनीर की फिर आलू की भी बना सकते हैं लेकिन यकीन मानिए जो आप घर पर बनाएंगे उसका स्वाद भी बिल्कुल अलग होगा क्योंकि यह तो आप जानते हैं जितना खाना कम बनता है उतना टेस्टी बनता है और इतना अच्छा बनता है |

Also Read:   बाज़ार जैसी पाव भाजी बनान की विधि - बिना तवा - Mumbai pav bhaji recipe

खाना बहुत ज्यादा अमाउंट में होता है तो कई बार कुछ कमी रह जाती है तो इसलिए घर पर ही बनाते हैं इसका नाश्ता और इस गर्मियों की छुट्टियों में अपने मेहमान और परिवार वालों को इस नाते से करते हैं खुश आपको अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –


Spread the love