160 साल बाद विशेष संयोग में मलमास शुरू, अगले 1 महीने इन घर में रखिए यह चमत्कारी चीज होंगे मालामाल

160 साल बाद विशेष संयोग में मलमास शुरू, अगले 1 महीने इन घर में रखिए यह चमत्कारी चीज होंगे आप मालामाल, लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

पुरुषोत्तम मास / अधिकमास में ये न करें व ये न करें

इस बार अत्यधिक शुभ योग में अधिक मास की शुरुआत हुई है 18 सितंबर को शुक्रवार, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और शुक्ल नाम के शुभ योग में हुई । ये दिन काफी शुभ रहेगा। इसके साथ ही इस दौरान 26 सितंबर एवं 1, 2, 4, 6, 7, 9, 11, 17 अक्टूबर सर्वार्थसिद्धि योग होने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होंगी। यानी 9 सर्वार्थ सिद्धि योग है और 2 द्विपुष्कर योग भी ।

19 व 27 सितंबर को द्विपुष्कर योग भी है। इस योग में किए गए किसी भी काम का दोगुना फल मिलता है। इस बार अधिक मास में दो दिन पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है। 10 अक्टूबर को रवि पुष्य और 11 अक्टूबर को सोम पुष्य नक्षत्र रहेगा। यह ऐसी तारीखें होंगी, जब कोई भी आवश्यक शुभ काम किया जा सकता है।

Also Read:  जन्माष्टमी पर जरूर कर लें ये 6 काम - Janmashtami Date 2020 - कृष्ण जन्माष्टमी कब है

यह तिथियां खरीदार इत्यादि के लिए शुभ मानी जाती हैं। इसलिए इन तिथियों में की गई खरीदारी शुभ फलकारी होती है।

Video देखें