Sunday, September 24, 2023
Homeज्योतिषसोमवार से सावन का महीना, अद्भुत योग में घर लायें कोई 6...

सोमवार से सावन का महीना, अद्भुत योग में घर लायें कोई 6 में से 1 पवित्र चिन्ह, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

Sawan 2020 में #श्रवण के पहले सोमवार को अद्भुत संयोग बन रहा है। छह #जुलाई से हो रही सावन की शुरुआत के पहले दिन ही सोमवार है, वहीं इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे। यह माह 06 जुलाई से शुरू होकर 03 अगस्त तक चलेग, वहीं सावन माह के आखिरी दिन यानि रक्षा बंधन 03 अगस्त को भी सोमवार का दिन रहेगा। इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से होकर इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। 06 जुलाई को सावन की शुरुआत सोमवार को होने के बाद दूसरा सोमवार 13, तीसरा 20, चौथा 27 व पांचवां सोमवार सावन के समापन के दिन 03 अगस्त को पड़ेगा। तीन सोमवार कृष्ण पक्ष व दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments