आखिर कब खत्म होगा ये कोरोना – When will Corona End

यह कोविड अवेयरनेस सीरीज़ का पहला वीडियो है। इसमें उन वैज्ञानिक संभावनाओं की चर्चा की गई है जिनसे हम कोविड संकट की समाप्ति का अनुमान लगा सकते हैं। Endemic, Herd Immunity, Sero Survey, Strains & Variants तथा Vaccination जैसी धारणाओं के माध्यम से अनुमानों को स्पष्ट किया गया है।

इस सीरीज़ का उद्देश्य यह है कि कोविड के संबंध में जो अफवाहें या भ्रांतियाँ हैं, उन्हें दूर किया जाए ताकि Pandemic को Infodemic बनने से रोका जा सके। यह आसान भाषा में वैज्ञानिक धारणाएँ स्पष्ट करते हुए समाज को निराशा और दुविधाओं से बचाने की पहल है।

Also Read:  ऐसे घर में देवी लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती Vastu tips