कौए का सिर पर बैठना सच या अंधविश्वास ?

Spread the love

शास्त्रो के अनुसार कौआ (Crow) अगर छत (Roof) की मुंडेर (Boundary) पर आकर कांव कांव करे तो जरूर कुछ अशुभ होने का संकेत देता है। क्योंकि पुराने समय मे जब कौआ सिर पर या छत की मुंडेर पर आ बैठता है तो उसके परिवार के लोग पूरे रिश्तेदारों (Relatives) मे यह खबर पहुँचा देते थे कि उसकी मौत होने वाली है अब यह ज्यादा दिनों के मेहमान नही रहें।

कौए का सिर पर बैठना सच या अंधविश्वास ?  Siting on the head of a crow can be a truth or a superstition?

 

 

और यह बात कही ना कही सच है इसलिए तो लोग विश्वास (Believe) करते थे मगर अब ये सब चीजो को अंधविश्वास की तरह देखा जाता है क्योंकि ये सब लोग का भ्रम था जो अब लोग धीरे धीरे करके सब खत्म कर दिये। आज आपको हम कौआ के बारे मे कुछ ऐसे बातों को बताएंगे जो आपको पता नही होगा पर आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है तो चलिए इसके बारे मे जानते है।

  • घर या मौहले मे ढेर सारे कौआ इकठ्ठा होकर अगर एक साथ मिलकर शोर मचाते है तो इसका मतलब यह है कि घर पर कोई तरह की परेशानी (Problem) आने वाली है। अगर घर की छत पर कौआ शोर मचाये तो घर के मुखिया (Head) पर कोई संकट आने वाली होती है।
  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर आकर बैठ जाये बिना शोर मचाये तो उस व्यक्ति को धन (Money) की प्राप्ति होगी और सम्मान मिलती है।
  • अगर वही कौआ किसी औरत के ऊपर जा कर बैठ जाये तो उसके पति को संकटो (Problems) का सामना करना पड़ता है।
  • अगर आप किसी अच्छे काम को करने जा रहे है तो और सामने से कौआ आकर कांव कांव कर दिया तो समझ जाये आपका काम हो गया।
  • उड़ता हुआ कौआ अगर किसी व्यक्ति के ऊपर हड्डी (Bone) डाल दे तो समझ जाना चाहिए संकट आने वाले है।
  • घर पर ढेर सारे कौआ का आकर बैठ जाना भी घर के किसी सदस्य का मृत्यु (Death) होने का संकेत होता है।
  • अगर कौआ पानी के घड़े पर बैठा हुआ दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए धन मे वृद्धि होगी।
  • अगर कौआ आपके घर मे आकर ऊपर की तरफ मुँह करके तीखी आवाज मे शोर करें तो समझ जाये यह मौत की सूचना देने आया हुआ है।
  • अगर आप कौआ को माँस या रोटी लाते समय देखते हो तो समझ जाओ आपकी सारी मनोकामना (Wishes) पूरी होगी।
Also Read:   सपने में धोबी देखने से होती है शुभ फल की प्राप्ति

Search terms – कौआ का सिर पर मारना, कौआ का सिर पर पैर मारना, सुबह-सुबह कौवा का बोलना, रात को कौवा बोलने से क्या होता है, Kauwa ka sar par panja marna, Kauwa marne se kya hota hai, कौआ के शुभ-अशुभ संकेत, कौवा बैठने से क्या होता ह


Spread the love