गर्मी मे हो गए है रोज के खाने से बोर तो एक कप चावल के आटे से बनाए कम तेल की लाजवाब रेसिपी

गर्मी के मौसम में राहत देने वाली बारिश का बहुत ही अच्छा मौसम चल रहा है और ऐसे मौसम में कुछ न कुछ अच्छा खाने बनाने का मन करता है |

कई बार तो गर्मी इतनी पड़ जाती है कि किचन में कुछ बनाने का मन नहीं करता|  घबराइए मत आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसको आप अपने किचन में ही बना सकती हैं और वह बहुत ही जल्दी|

Also Read:  फूलेफूले आटे के हेल्थी नान और मिक्स दाल की बिल्कुल नई रेसिपी 1बार खायेंगे तो हात रोक नहीं पाएंगे

इस रेसिपी का नाम है राइस फारा मतलब यह रेसिपी चावल से बनती है और  यह बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार होती है| देखने में बहुत ही अच्छी लगती है अगर किसी भी मेहमान के सामने अगर आप इसको सर्व करेंगे तो आपकी बहुत तारीफ होगी बच्चों को टिफिन में भी रख सकती हैं लंच में भी आप इसको साफ कर सकती है या फिर खाना खाने के बाद में भी आप इसको लगा सकती हैं |

शाम की बात करें तो चाय के साथ में टमाटो सॉस के साथ में भी आप rice fara को ले सकती हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस रेसिपी को और अगर आपको रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –

Also Read:  अब घर पर बनेगी दुकान वाली गुजिया क्यूँकि हलवाई अंकल आपको खुद सिखा रहे है बनाना