चावल से बने सोफ़्ट और जालीदार नीर डोसा के साथ आलू की ग्रेवी और लाल चटनी

Spread the love

नीर डोसा साउथ इंडियन दक्षिण भारतीय व्यंजन है जो कि वहां के लोग काफी चाव से इसको खाते हैं | जैसा कि आप जानते हैं नीर का मतलब पानी होता है और यह रेसिपी डोसा के घोल के पानी जैसा पतला होता है इसलिए इसको नीर डोसा कहते हैं |

नीर डोसा

नीर डोसा को घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसमें डोसा का घोल बनाने के लिए भी कोई है चावल को पीसा जाता है और बाद में उसे पानी मिलाया जाता है और जैसे ही घोल पतला हो जाता है तो उसको गर्म तवे पर डालकर उसको तैयार  किया जाता है |

Also Read:   फूलेफूले आटे के हेल्थी नान और मिक्स दाल की बिल्कुल नई रेसिपी 1बार खायेंगे तो हात रोक नहीं पाएंगे

हम उसी तरीके से सेकते हैं जैसे कि हम घर पर डोसा बनाते हैं | जब आप इसको तवे पर देखते हैं तो इसमें जालीदार नुमा कुछ आकृति बन के आ जाती है जो कि देखने में बहुत अच्छी लगती है|  आप नारियल की चटनी या फिर उस टमैटो सॉस के साथ में या फिर आलू के साथ में भी खा सकते हैं | गुड़ के साथ खाने पर उसका स्वाद और बढ़ जाता है |

इस बात का ध्यान रखें कि –

  • चावल पीसते समय जितनी जरूरत हो उतना ही पानी डालें |
  • ज्यादा पानी डालने पर चावल का पेस्ट बहुत ही पतला हो जाता है जिससे कि डोसा का घोल तवा पर चिपकने का खतरा रहता है |
  • डोसा को ठंडा होने पर आएंगे तो ज्यादा स्वाद आएगा |
Also Read:   Winter में 15 मिनट में जमाए गाढ़ा मलाईदार दही एक ट्रिक से-Ghar Me Dahi Jamaye-ख़राब दूध से दही

सामग्री:

  • 3/4 कप सोना मसूरी चावल / छोटे दानों वाले चावल
  • 3 टेबलस्पून कदूकस किया हुआ हरा नारियल
  • तेल, डोसा को सेकने के लिए
  • नमक, स्वाद अनुसार

विडियो रेसिपी 

चलो देखते हैं किस तरीके से बनाया जाता है रेसिपी लगे तो शेयर जरूर करें


Spread the love