वेज मंचूरियन रेसिपी (बनाने की विधि) | Recipe Banane Ki Vidhi

Spread the love

वेज मंचूरियन मुझे बहुत ही अच्छे लगते हैं इसका स्वाद कितना चटपटा होता है कि इसको जितना ज्यादा खाऊं उतना कम लगता है|

हां मैं यह मानती हूं कि ज्यादा  वेज मंचूरियन खाने से पेट खराब भी हो जाता है लेकिन अगर इसको संतुलित मात्रा में खाया जाए तो उसके स्वाद बहुत अच्छा है|

हर बार रोटी सब्जी और पिज़्ज़ा या फिर सूची के नाश्ते से अगर आप बोर हो गए हो तो वेज मंचूरियन का एक अच्छा नाश्ता घर पर ही ट्राई कर सकती हैं |

वैसे तो वेज मंचूरियन आजकल आप ऑनलाइन भी आर्डर कर सकती है लेकिन देखा जाता है कि वेज मंचूरियन का प्राइस आजकल बहुत ज्यादा हो गया है जिसकी वजह से कई बार जेब ढीली करनी पड़ जाती है लेकिन आप वेज मंचूरियन को अपने घर पर ही बना सकते हैं |

Also Read:   शाही पनीर बनाने की विधि - होटल स्टाइल -Shahi paneer recipe hindi

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि वेज मंचूरियन की रेसिपी किस प्रकार बनाई जाती है | आपको अगर वेज मंचूरियन की रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करिए


Spread the love