इन टिप्स को अपनाएं, दूध उबल कर नहीं गिरेगा बाहर

अक्सर कुछ लोगों की आदत होती है कि गैस पर दूध चढ़ा कर भूल जाती है कि वह गैस पर दूध चढ़ाई हुई है, यही सब समस्यों से महिलाये बहुत परेशान रहती है हालांकि यह जानबूझ कर नही करती है बल्कि दूसरे कामो के चक्कर मे दूध का ध्यान उतर जाता है कि वह गैस पर दूध चढ़ाई हुए है जब याद आता है तो दूध गिर चुका होता है यहा हम आपको कुछ घरेलू नुक्सो को बताएंगे जिस से दूध गैस पर नही गिरेगा।

Stop-Boiling-Milk-Overflow

अब इसका यह मतलब नही है कि आप दिन भर गैस पर दूध चढ़ा कर भूल जाये यह सिर्फ कुछ ढेरो के लिए जब आप आपने दूसरे कमो मे व्यस्त हो जाते हो और आपका ध्यान उतर जाता है।

Also Read:  अब 10 काम एक साथ कर पाओगे रोज काम करने की झंझट खत्म | Kitchen tips and hacks

सबसे पहला उपाय आप जब भी दूध गर्म करे उस से पहले बर्तन के चारो किनारे तरफ घी या मख्खन लगा दे इस से दूध बर्तन के बाहर नही गिरेगा।

दूसरा उपाय यह है कि जब दूध उबाले तो उस बर्तन मे पहले थोड़ा सा पानी डाल दे उसके बाद दूध डाल कर उबाले इसे दूध कभी भी बाहर नही गिरेगा।

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा ध्यान तब पड़ता है जब दूध गिरने वाला होता है ऐसे मे आप बड़े ही सावधानी से दूध के बर्तन को हिला दे दूध अपने आप नीचे हो जायेगा।

Also Read:  खाना बनाने का काम करें मिनटों में, जानें किचन टिप्स

अगर आप उबाल रहे दूध मे ऊपर से हल्का सा पानी छिडक देंगे तो भी दूध कभी बाहर नही गिरेगा।

जिस भी बर्तन मे आप दूध उबाल रहे हो उस मे कड़छी या फिर लंबाई वाला बर्तन रख देंगे तो दूध कभी बाहर नही गिरेगा।

अगर आप थोड़ा सा दूध गर्म कर रही है तो आप एक छोटे बर्तन मे दूध रख के एक बड़े बर्तन मे पानी रख कर गर्म करे इस से दूध कभी भी बाहर नही गिरेगा।

अगर आप किसी दूसरे काम को कर रहे हो और आपको दूध गर्म भी करना हो तो आप गैस के फ्लैम को धीमा रख कर अपना कम करे दूध कभी बाहर नही गिरेगा।

Also Read:  बहुत काम के किचन टिप्स जो आपने पहले नहीं सुना होगा 💁💁

यदि आपको हमारा यह लेख पसन्द आया है और आप इसकी जानकारी अपने खास लोगों के साथ बाटना चाहते है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये।