राजस्थानी मसाला बाटी एकदम हलवाईजैसी | Masala Bati Recipe in hindi

राजस्थानी व्यंजन की बात ही निराली है | इससे पहले भी मैंने आपके लिए बेसन के गट्टे की सब्जी जो कि राजस्थान की मशहूर सब्जियों में से एक आती है वह मैंने आपको रेसिपी शेयर की थी |

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके साथ एक बहुत ही अच्छी रेसिपी शेयर करने जा रही हूं जिसका नाम है राजस्थानी मसाला बाटी यह एकदम हलवाई जैसी लगती है जिसको आप अपने घर पर बना सकते हैं|

इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है इसको आप शाम को नाश्ते में या सुबह में भी आप इसको खा सकते हैं |

Also Read:  अफगानी अंडा करी बनाने का आसान और अनोखा तरीका। Afghani Egg Curry।afghani anda masala recipe

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि राजस्थान की मशहूर मसाला बाटी वह भी एकदम हलवाई जैसी कैसे बनाते हैं आपको अगर यह रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए –