5 मिनट में दांत दर्द ख़त्म घरेलू इलाज Home Remedy for Toothache

दांतों में कीड़े लगना एक बहुत ही आम समस्या है जब हम अपने दांतों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं करते हैं या फिर कुछ ज्यादा ही मीठा या कुछ खाना खाने के बाद रात को बिना ब्रश किए सो जाते हैं तो हमारे दांतों में धीरे धीरे करते हुए कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं |

जिसकी वजह से वह कीड़े हमारे दांत को खोखला कर देते हैं और उसके बाद में खाने की समस्या भी होती है और डॉक्टर के द्वारा पैसे भी बहुत ज्यादा लग जाते हैं आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घरेलू नुस्खे द्वारा दातों में जमे हुए कीड़े और गंदगी को कैसे बाहर निकाल सकते हैं

Also Read:  मासिक धर्म में उपवास रखने पर क्या कहते हैं हिन्दू पुराण! | Fasting during menstruation in Hinduism