Wednesday, April 23, 2025
HomeHealth TipsHeart Attack : भारतीय युवाओं का दिल इतना कमज़ोर क्यों है?

Heart Attack : भारतीय युवाओं का दिल इतना कमज़ोर क्यों है?

अमरीका के एक रिसर्च जरनल में छपे लेख के मुताबिक़ 2015 तक भारत में 6.2 करोड़ लोगों को दिल से जुड़ी बीमारी हुई. इसमें से तकरीबन 2.3 करोड़ लोगों की उम्र 40 साल से कम है. यानी 40 फ़ीसदी हार्ट के मरीज़ों की उम्र 40 साल से कम है.

भारत के लिए ये आंकड़े अपने आप में चौंकाने वाले हैं. जानकार बताते हैं कि पूरी दुनिया में भारत में ये आंकड़े सबसे तेज़ी से बढ़ रहे हैं. healthdata.org के मुताबिक प्रीमैच्योर डेथ यानी अकाल मृत्यु के कारणों में 2005 में दिल की बीमारी का स्थान तीसरा था.

लेकिन 2016 में दिल की बीमारी, अकाल मृत्यु का पहला कारण बन गया है. 10 -15 साल पहले तक दिल की बीमारी को अकसर बुजुर्गों से जोड़ कर देखा जाता था. लेकिन पिछले एक दशक में दिल से जुड़ी बीमारी के आंकड़े कुछ और कहानी कहते हैं.

Also Read:  प्रेगनेंसी के दौरान जरूर करें तुलसी का सेवन - मिलेंगे कई फायदे

स्टोरी: सरोज सिंह
आवाज़: विशाल शुक्ला

Source

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments