Tuesday, April 29, 2025
HomeRecipeकच्चे चावल और मूंग दाल का हेल्दी नाश्ता | Healthy Breakfast Recipe...

कच्चे चावल और मूंग दाल का हेल्दी नाश्ता | Healthy Breakfast Recipe | Chawal Ka Nasta

किसी कुछ अच्छा खाने का मन करें और बहुत ही फटाफट बनाने का भी मन करे तो ऐसे केस में हमारे सामने पकौड़ी , SUJI  चीले ही आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह सब खाना खाकर तो हम ऑलरेडी बोर हो चुके हैं|

इसलिए आज मैं आपके सामने एक बेहतरीन फटाफट बनाने वाली रेसिपी लेकर आई हूं जिसका नाम है कच्चे चावल और मूंग का दाल का हेल्दी नाश्ता |

यकीन मानिए कच्चे चावल और मूंग की दाल से बना हुआ या हेल्दी ब्रेकफास्ट बहुत ही पौष्टिक है और इससे आपका ना तो पेट खराब होगा और आपको 5 घंटे तक भूख भी नहीं लगेगी |

Also Read:  कच्चे प्याज़ से बनाए टेस्टी नाश्ता सच मानिये की रोज नाश्ते में यही बनाकर खाएंगे

इस रेसिपी को आप चाहे तो टमैटो सॉस से ले सकते हैं या फिर चाय के साथ भी ले सकते हैं |

इसके लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी मैंने उसका जिक्र कर दिया है |

तो आइए देखते हैं कि इस कच्चे चालू मूंग की दाल का हलवा कैसे बनाया जाता है –

Also Read:  न पकोड़ा न कटलेट- 2 चीज़ो से हेल्दी क्रिस्पी नाश्ता 1बार खा लिया तो हर दूसरे दिन बनयेगे

Ingredients :

Rice -1 cup
Moong dal -1/4 cup
Ginger- 2 inch
Green chilli – 1 tbsp
Coriander leaves
Carrot – 1/3 cup
Onion -1/4 cup
Capsicum -1/4 cup
Chilli flakes or chilli powder – 1 tsp
Cumin powder -1/2 tsp
Coriander powder -1/2 tsp
Salt to taste
Eno -1/2 tsp
Cooking oil

Dixa Sharma
Dixa Sharmahttps://www.healthprimetips.com/
Dixa is an MBA graduate, a proud mom, and a passionate blogger for the past 9 years on this platform. She loves sharing insights on Health, Fitness, and Astrology topics. Follow her blog now for inspiring and mindful reads!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments