कच्चे चावल और मूंग दाल का हेल्दी नाश्ता | Healthy Breakfast Recipe | Chawal Ka Nasta

किसी कुछ अच्छा खाने का मन करें और बहुत ही फटाफट बनाने का भी मन करे तो ऐसे केस में हमारे सामने पकौड़ी , SUJI  चीले ही आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह सब खाना खाकर तो हम ऑलरेडी बोर हो चुके हैं|

इसलिए आज मैं आपके सामने एक बेहतरीन फटाफट बनाने वाली रेसिपी लेकर आई हूं जिसका नाम है कच्चे चावल और मूंग का दाल का हेल्दी नाश्ता |

Also Read:   टपरी वाली कड़क चाय घर पर बनाने की आसान और सीक्रेट रेसिपी जो आपको कोई नहीं बताएगा

यकीन मानिए कच्चे चावल और मूंग की दाल से बना हुआ या हेल्दी ब्रेकफास्ट बहुत ही पौष्टिक है और इससे आपका ना तो पेट खराब होगा और आपको 5 घंटे तक भूख भी नहीं लगेगी |

इस रेसिपी को आप चाहे तो टमैटो सॉस से ले सकते हैं या फिर चाय के साथ भी ले सकते हैं |

Also Read:   अंडे का पराठा बनाने का अनोखा तरीका मिंटो में बनाये ढेर सारे अंडे पराठे | Quick Egg Paratha Recipe

इसके लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी मैंने उसका जिक्र कर दिया है |

तो आइए देखते हैं कि इस कच्चे चालू मूंग की दाल का हलवा कैसे बनाया जाता है –

Ingredients :

Rice -1 cup
Moong dal -1/4 cup
Ginger- 2 inch
Green chilli – 1 tbsp
Coriander leaves
Carrot – 1/3 cup
Onion -1/4 cup
Capsicum -1/4 cup
Chilli flakes or chilli powder – 1 tsp
Cumin powder -1/2 tsp
Coriander powder -1/2 tsp
Salt to taste
Eno -1/2 tsp
Cooking oil

Also Read:   गेहूं के आटे से नान बनाने का सबसे आसान और नया तरीका जाने तवे पर बनाए नान रोटी