क्या आपका गैस चूल्हा सही नही जल रहा – गैस चूल्हा घर पर रिपेयर कैसे करें

धीमे गैस जलने की समस्या बहुत ही साधारण है | हमारे घर में कई बार ऐसा होता है खाना बनाते बनाते बहुत सारा खाना पीना गैस के बर्नर के अंदर चला जाता है जिससे कि गैस की लो बहुत ही धीमी हो जाती है और तब खाना बनाने में बहुत देरी होती है|

वैसे तो गैस चूल्हा सही करने के लिए कई सारी दुकान भी होती है लेकिन इतना बड़ा गैस चुला मार्केट में ले जाना और सही करना बहुत ही कठिन बात होती है |

Also Read:  सिर्फ 5 मिनट में चमकाए स्विच बोर्ड || How to Clean Switch Board Quickly/ Easily !!

इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आज आपके सामने गैस चूल्हे को ठीक करने की एक अच्छी सी टेक्निक लाई जाए |

यह तरीका अपना कि मैंने अपनी गैस चूल्हे को साफ किया और यकीन मानिए गैस की लो अब बहुत तेज चलती है

आप भी इस तरीके को अपनाकर अपने गैस को साफ कर सकते हैं और गैस बर्नर बहुत अच्छी तरीके से खाना पकाना और तेजी से जलेगा भी |

Also Read:  Feet Brightning Pedicure At Home - Remove SunTan

यदि आपको मेरा वीडियो अच्छा लगे तो इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –