क्या आपका गैस चूल्हा सही नही जल रहा – गैस चूल्हा घर पर रिपेयर कैसे करें

धीमे गैस जलने की समस्या बहुत ही साधारण है | हमारे घर में कई बार ऐसा होता है खाना बनाते बनाते बहुत सारा खाना पीना गैस के बर्नर के अंदर चला जाता है जिससे कि गैस की लो बहुत ही धीमी हो जाती है और तब खाना बनाने में बहुत देरी होती है|

Also Read:   जले हुए कुकर को साफ़ करने का आसान तरीका

वैसे तो गैस चूल्हा सही करने के लिए कई सारी दुकान भी होती है लेकिन इतना बड़ा गैस चुला मार्केट में ले जाना और सही करना बहुत ही कठिन बात होती है |

इसलिए मैंने सोचा क्यों ना आज आपके सामने गैस चूल्हे को ठीक करने की एक अच्छी सी टेक्निक लाई जाए |

यह तरीका अपना कि मैंने अपनी गैस चूल्हे को साफ किया और यकीन मानिए गैस की लो अब बहुत तेज चलती है

Also Read:   अगर आपकी breast बड़े हैं तो ये exercise करो वो shape में आ जाएगी

आप भी इस तरीके को अपनाकर अपने गैस को साफ कर सकते हैं और गैस बर्नर बहुत अच्छी तरीके से खाना पकाना और तेजी से जलेगा भी |

यदि आपको मेरा वीडियो अच्छा लगे तो इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –