जले हुए बर्तन या फिर जले हुए कुकर को साफ करना एक बहुत बड़ी टेढ़ी खीर होती है | कई बार साफ करने पर भी ठीक से साफ नहीं होते और उसकी तली में लगा रहता है |
व्रत के दिनों में जले हुए बर्तन में खाना बनाने का मन नहीं करता |जब आप चावल बनाते हैं तो यह तली में लग जाता है जिसकी वजह से जले हुए बर्तन इतनी आसानी से नहीं साफ नहीं हो पाते | आज आप जानेंगे बहुत ही आसान तरीके से आप किस तरीके से हटा सकते हैं –