इस सर्दी में घर बैठे ही बनायें पुराने कपड़ों से गर्म चप्पलें और जूते

जैसा कि आप देख रहे हैं सर्दी का मौसम अपने चरम सीमा पर है और ऐसी सर्दी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है |

शहर हो या फिर गांव हर जगह सर्दी का प्रकोप है चल रहा है और ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने आप को गर्म कपड़ों से ढक कर रखें ताकि आपको सर्दि न लगे |

बच्चे और बुजुर्ग लोगों को काफी सर्दी का सामना करना पड़ जाता है इसलिए जरूरी है कि उन्हें सर्दी का बचाव किया जाए और गर्म कपड़ों से ढक रखा जाए|

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा तरीका जिससे कि आप घर में ही बैठे पुराने कपड़ों के द्वारा गर्म जूते एवं चप्पल बना सकते हैं |

Also Read:  13 ways in which you can Lose your Weight without doing Exercise

जो कि आपके बच्चे बूढ़े और परिवार के सदस्य लोगों को काफी फायदा देगा |

तो दोस्तों चलिए देखते हैं कि घर में उपलब्ध कपड़ों के द्वारा हम गरम जूते और चप्पल कैसे बनाते हैं –