बिना बुनाई बिना सलाई बिना क्रोशिया के हाथो से बनाये सर्दियों के लिए गर्म टोपा आसानी से

सर्दी के मौसम में बच्चों का बहुत बुरा हाल हो जाता है उन्हें ठंड लग जाती है और फिर आप लोग दवाइयां दिलाते दिलाते आप भी परेशान हो जाते हैं |

इस ठंड में बच्चों को ऊनी कपड़े बनाना बहुत जरूरी होता है | आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही उनके द्वारा बिना सिलाईयों के ऊनी टोपा कैसे बना सकते हैं |

दोस्तों यह तरीका मैंने अपने घर में शेयर किया था और सब ने बहुत पसंद किया | इसलिए यह तरीका यूट्यूब के माध्यम से मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं |

आप इसको देख सकते हैं और बच्चों के लिए गर्म टोपा बना सकते हैं-