घर के हिसाब से सीखो दाल मखनी बनाना हलवाई से काफ़ी आसान तरीक़े से

दाल मखनी का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है और जब दाल मखनी हम खुद अपने हाथों के द्वारा बनाए तो फिर उसकी तारीफ तो बनती ही है |  रामकुमार गौर को कौन नहीं जानता इनके बनाई हुई रेसिपीज आज इंटरनेट पर लाखों लोग देख चुके हैं और दिन प्रतिदिन वायरल होते रहते हैं |

Also Read:  मुंह में घुल जाने वाले रेस्टोरेंट जैसे मलाई कोफ्ते बनाये घर पर | Restaurant Style Malai Kofta

दिल्ली में ही राम कुमार गौड़ कई सालों से खाने का व्यापार कर रहे हैं और आज हम इस वीडियो में देखेंगे कि उनके द्वारा दाल मखनी की रेसिपी एकदम शुद्ध शाकाहारी और वह बहुत ही तेज तरीके से किस तरीके से बनाई जाती है|

यह वीडियो आपको अच्छा लगे तो गुजरात भवन दिल्ली जाकर दाल मखनी जरूर टैस्ट करें |

Also Read:  सिर्फ एक बार छोले मेरे तरीके से बना कर देखिए गारंटी है हलवाई के छोले भी खाना भूल जाए बार-बार बनाएंगे