ब्लाउज का ऐसा बेस्ट डिजाईन की हर कोई देखकर आपकी तारीफ करेगा, शादी पार्टी में जरुर ट्राई करें

एक अच्छे डिजाइन का Blouse आपकी पहनावे में चार चांद लगा सकता है| शादी हो या पार्टी अगर आप अच्छे कलेक्शन का अच्छी डिजाइन कटिंग का ब्लाउज पहनेंगे तो यकीन मानिए काफी कॉन्फिडेंट फील करेंगे |

पिछले सप्ताह मैंने ब्लाउज की 50 डिजाइन कलेक्शन शेयर किया था जिसको आप सब लोगों ने काफी सराहा |मैं सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं कि आप सब लोगों ने ब्लाउज डिजाइन के पोस्ट को इतना प्यार दिया |

आज मैं आपके सामने फिर से एक नए ब्लाउज डिजाइन का आर्टिकल लेकर आई हूं और मुझे विश्वास है कि आपको यह वाला भी वीडियो बहुत अच्छा लगेगा |

इस Blouse डिजाइन की खास बात यह है कि यह पीछे से गुलाई कट है और दूर जाने पर काफी खूबसूरत लगता है | मोती और गोटे सितारे लगाने पर यह और भी खूबसूरत बन जाता है | आप इसको अपने घर में किसी त्यौहार Wedding Event , Party  या फिर जैसा कि आप जानते हैं तीज का त्यौहार आने वाला है या फिर रक्षाबंधन पर भी पहन सकती हैं |

Also Read:  टाईट साड़ी पहनने का ये तरीका आपने नहीं देखा होगा, शादी में जरुर ट्राई करें नया लुक

कई लोगों के फेसबुक पर कमेंट आ रहे थे कि ऐसे ब्लाउज देखने में बहुत ही गंदे लगते हैं. ऐसा नहीं है यह आज का फैशन है और इसमें इतना गंदा नहीं लगता |

आपके पास एक ऑप्शन यह भी होता है कि अगर आपका पीठ कुछ ज्यादा दिख रहा है तो आप अपने Saree के पल्लू से उसको ढक सकते हैं और पल्लू ढकने का ऑप्शन होता ही है |

Also Read:  त्योहार के मौसम में कुछ नया पहनने को मन करे तो यह ब्लाउज के डिजाइन जरूर देखें

तो मैं यकीन के साथ कह सकती हूं अगर आप यह वाला Blouse डिजाइन तैयार करवाएंगे तो आपको बहुत अच्छा लगेगा |

आप इस ब्लाउज डिजाइन का फोटो स्क्रीनशॉट लेकर रख लीजिए और अपने टेलर को दिखाइए ताकि वह इसी तरीके का ब्लाउज डिजाइन आपको बना कर दे आपको अगर यह पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें 🙂

Searh Terms – ब्लाउज डिजाइन नई 2022,ब्लाउज डिजाइन नई baju,ब्लाउज डिजाइन नई back,ब्लाउज डिजाइन नई image,ब्लाउज डिजाइन नई simple,ब्लाउज डिजाइन नई front,ब्लाउज डिजाइन नई कटिंग,ब्लाउज डिजाइन नई Net