चौड़े बॉर्डर की भारी साड़ी को WEAR करने का आसान तरीका, शादी-पार्टी में जरुर ट्राई करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे भारत में विशेषकर उत्तर भारत में लोग साड़ी पहनना बहुत पसंद करते हैं और जब बात आती है तोहार की या शादी पार्टी की साड़ी एक विशेष परिधान माना जाता है |

कुछ दिन पहले मैंने एक साड़ी की पोस्ट की थी मेरे कई सारे फेसबुक फ्रेंड ने काफी लाइक कमेंट एंड शेयर किया|

Also Read:  Banarashi Silk Saree Draping in Easy Steps - आसान स्टेप्स में बनारसी साड़ी पहनें

तो आपकी फ्रेंड प्रिया आज आप लोगों के लिए एक नई साड़ी की पोस्ट लेकर आई है| आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चौड़े बॉर्डर की भारी साड़ी को पहनने का आसान तरीका क्या है |

कई बार  ऐसा होता है कि आपकी साड़ी का बॉर्डर बहुत भारी होता है और उसे आप ठीक तरीके से पहन नहीं पाते | बॉर्डर कभी-कभी साड़ी के प्लेट के बीच में छुप जाता है |

Also Read:  ब्लाउज का ऐसा बेस्ट डिजाईन की हर कोई देखकर आपकी तारीफ करेगा, शादी पार्टी में जरुर ट्राई करें

लेकिन इस आसान तरीके के माध्यम से भरी बॉर्डर की साड़ी का खास डिजाइन अब नहीं छूटेगा | आपको अगर यह वीडियो अच्छा लगे तो कृपया लाइक कमेंट शेयर जरूर करें