सिर्फ एक बार छोले मेरे तरीके से बना कर देखिए गारंटी है हलवाई के छोले भी खाना भूल जाए बार-बार बनाएंगे

Spread the love

शादी बरात हो या होटल हो आपने वहां के छोले की सब्जी जरूर खाई होगी और स्वादिष्ट सब्जी कैसे बनाई जाए यह हमेशा आप सोचते  होंगे | परेशान मत होइए आज  हम आपको बताएंगे कि रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट   छोले की सब्जी कैसे बनायेंगे |

मैं आपको बिल्कुल होटल वाली रेसिपी आज बता रही हूं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत स्वादिष्ट छोले की सब्जी बना सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए है चाय की पत्ती , तेजपात के पत्ते और किचन में उपलब्ध कुछ मसाले |

तो चलिए देखते हैं कि कैसे रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट और जागीरदार छोले की सब्जी कैसे बनाई जाती है –

Also Read:   कच्चे मटर से बनाएं इतना टेस्टी और आसान नाश्ता जो सभी का मन जीत ले

तो देखा आपने स्वादिष्ट छोले की सब्जी बनकर तैयार है और आपने देखा कि बहुत ही कम समय में हमने यह स्वादिष्ट छोले की सब्जी बनाई है अगर आपको यह छोले की सब्जी की रेसिपी अच्छी लगी हो तो कृपया सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए | 


Spread the love