सिर्फ एक बार छोले मेरे तरीके से बना कर देखिए गारंटी है हलवाई के छोले भी खाना भूल जाए बार-बार बनाएंगे

शादी बरात हो या होटल हो आपने वहां के छोले की सब्जी जरूर खाई होगी और स्वादिष्ट सब्जी कैसे बनाई जाए यह हमेशा आप सोचते  होंगे | परेशान मत होइए आज  हम आपको बताएंगे कि रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट   छोले की सब्जी कैसे बनायेंगे |

मैं आपको बिल्कुल होटल वाली रेसिपी आज बता रही हूं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत स्वादिष्ट छोले की सब्जी बना सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए है चाय की पत्ती , तेजपात के पत्ते और किचन में उपलब्ध कुछ मसाले |

Also Read:  न पकोड़ा न कटलेट- 2 चीज़ो से हेल्दी क्रिस्पी नाश्ता 1बार खा लिया तो हर दूसरे दिन बनयेगे

तो चलिए देखते हैं कि कैसे रेस्टोरेंट जैसी स्वादिष्ट और जागीरदार छोले की सब्जी कैसे बनाई जाती है –

तो देखा आपने स्वादिष्ट छोले की सब्जी बनकर तैयार है और आपने देखा कि बहुत ही कम समय में हमने यह स्वादिष्ट छोले की सब्जी बनाई है अगर आपको यह छोले की सब्जी की रेसिपी अच्छी लगी हो तो कृपया सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए |