ताजी हरी मैथी और गेंहू के आटे से बनाए एकदम नए तरह की खस्ता मठरी डब्बा भर कर जो भी खाए खाता ही रह जाए

Spread the love

इस कड़ाके की ठंड में अगर आप भी चाय के साथ कुछ नया खाना चाहते हो तो आज ही इस रेसिपी को ट्राई करो ताजी हरी मेथी और गेहूं के आटे से बनी हुई एकदम खस्ता मठरी जिसको जो खाए वह तारीफ करेगा |

यह नाश्ता बहुत ही सॉफ्ट और कुरकुरा होता है जिसको आप 5 से 6 दिन तक रख सकती हैं और यह बिल्कुल खराब नहीं होगा |

Also Read:   घी बनाते समय सिर्फ एक चीज मिला दीजिए दुगुने से भी ज्यादा घी निकलेगा तरीका जानकर हैरान हो जाओगे Ghee

मैं अपने बच्चों के लिए इसको हर सप्ताह बनाती हूं और हमारे बच्चे चाय के साथ किस नाश्ते को बहुत अच्छे से खाते हैं |

कुरकुरा नाश्ता और साथ ही साथ जायकेदार बहुत ही पौष्टिक नाश्ता है जो कि आप इसको चाय या टोमेटो सॉस के साथ ले सकते हैं –

Also Read:   सिर्फ 10 मिनट में बनाएं उबले आलू और मटर का एकदम नया और चटपटा नाश्ता


Spread the love