ताजी हरी मैथी और गेंहू के आटे से बनाए एकदम नए तरह की खस्ता मठरी डब्बा भर कर जो भी खाए खाता ही रह जाए

इस कड़ाके की ठंड में अगर आप भी चाय के साथ कुछ नया खाना चाहते हो तो आज ही इस रेसिपी को ट्राई करो ताजी हरी मेथी और गेहूं के आटे से बनी हुई एकदम खस्ता मठरी जिसको जो खाए वह तारीफ करेगा |

यह नाश्ता बहुत ही सॉफ्ट और कुरकुरा होता है जिसको आप 5 से 6 दिन तक रख सकती हैं और यह बिल्कुल खराब नहीं होगा |

Also Read:  घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |

मैं अपने बच्चों के लिए इसको हर सप्ताह बनाती हूं और हमारे बच्चे चाय के साथ किस नाश्ते को बहुत अच्छे से खाते हैं |

कुरकुरा नाश्ता और साथ ही साथ जायकेदार बहुत ही पौष्टिक नाश्ता है जो कि आप इसको चाय या टोमेटो सॉस के साथ ले सकते हैं –

Also Read:  बिना डोह, बिना बेले बनाइए नये तरीक़ेसे आलू पराठा - New Way Aloo Paratha