1 कप सूजी से झटपट तैयार होने वाली ये आसान टेस्टी नाश्ता को हरकोई खाते ही आपकेही गुण गाएगा

साउथ इंडियन फूड की बात ही निराली है जहां एक तरफ यह बहुत ही लाइट होते हैं वहीं पर खाने में बहुत ही जायकेदार भी होते हैं|

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रिया है और  आज मैं आपके लिए सूजी का एक स्पेशल नाश्ता ले कर आई हूं जिसको आप बहुत ही जल्दी तैयार कर सकते हैं |

जैसा कि आप जानते हैं गर्मी का मौसम है और किचन में खाना बनाते बनाते नाश्ता बनाते बनाते गर्मी से बुरा हाल हो जाता है और ऐसे में अगर आपको कोई नाश्ता और बहुत सारे लोगों के लिए बनाना पड़ जाए तो बहुत मुसीबत का काम बन जाता है |

Also Read:  सिर्फ 5 मिनट में ढेर सारी नान रोटी बनाने का ऐसा सीक्रेट तरीका जो आपको आज तक किसी ने नहीं बताया होगा

आज मैं आपके लिए एक सूजी की बहुत ही अच्छी रेसिपी लेकर आई हूं जिसको आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं और यह खाने में इतना टेस्टी है कि जो भी खाएगा वह खाता रह जाएगा और बहुत तारीफ करेगा |

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सूजी से कई तरीके के नाश्ते बनते हैं जैसे की –

  • सूजी के अप्पे
  • सूजी के ब्रेड
  • उत्तपम
Also Read:  न चीनी चाशनी न मावा 1 दम सॉफ्ट दानेदार बर्फी 3 चीज़ो से देख चौक जायेंगे

और भी बहुत सारे व्यंजन लेकिन यह सारे व्यंजन तो आपने जरूर ट्राई किए होंगे|

इस सूजी के रेसिपी में आपको ENO भी डालने की जरूरत नहीं है | यह खाने में आपको बहुत ही अच्छा स्वाद और मुलायम के साथ-साथ चटपटा भी होगा |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि सूजी से तैयार स्पेशल नाश्ता किस प्रकार तैयार किया जाता है  –