सावन स्पेशल व्रत की थाली – हर बार यही खाने को मन करेगा 

Spread the love

दोस्तों सावन का महीना शुरु हो गया है और आप सब लोगों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे जैसा कि आप लोग जानते हैं सावन के महीने में खान-पान का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता है |

जो लोग सावन ने व्रत रखते हैं उनके लिए आप बहुत जरूरी होता है कि वह व्रत का खाना बनाएं और ऐसी कोई भी चीज सेवन ना करें जिससे कि आपका व्रत टूटे |

Also Read:   आटे का मालपुआ बनाने की आसान विधि देखकर हैरान हो जायेगे

ऐसे में आपको परिवार के अन्य भी लोगों के लिए खाना बनाना पड़ता है जो कि कभी-कभी व्रत में संभव नहीं हो पाता कि क्या बनाएं और क्या ना बनाएं |

आज के इस एपिसोड में हम आपके लिए लेकर आए हैं सावन के महीने की व्रत वाली स्पेशल रेसिपी जिसको आप खाना चाहेंगे और परिवार के सभी सदस्य को देना चाहेंगे |

अगर बात करें इस रेसिपी की तो इसमें सूखे आलू हैं दही भी है जीरा लुबी है आम है परांठे हैं और भी बहुत कुछ है जो कि आप सावन के महीने में भगवान को भोग लगाकर  अपने परिवार के सभी लोगों को दे सकती हैं |

Also Read:   न बेड़मी न कचौड़ी ये है दाल की पूरी और टेस्टी आलू की सब्जी(Halwai Style Dal ki Poori )

तो चलिए देखते हैं व्रत की थाली किस प्रकार बनाई जाती है –

 


Spread the love