दो उबले आलू से बनाए नए तरीके की अनोखी रेसिपी जो उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगी

त्यौहार के इस मौसम में कुछ नया बनाने को मन करें तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें उबले हुए आलू की एक मजेदार जायकेदार स्वादिष्ट रेसिपी है जिसके आगे मटर पनीर भी फेल है |

यह सब्जी बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाती है| इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको उबले हुए आलू की जरूरत पड़ेगी |

यह सब्जी इतनी स्वादिष्ट है कि आप पनीर खाना भी भूल जाएंगे तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि यहां सब्जी किस तरीके से बनाई जाती है

Also Read:  अगर समान हो कम,बस 5 ब्रेड मे 50रोल बनेगा वो भी बिना बेले बिना भिगाए स्वाद ऐसा मन करे सब अकेलेही खाले