Sunday, September 24, 2023
HomeRecipeबासी बचे हुए चावल के कुरकुरे - Kurkure Recipe - Basi Bache...

बासी बचे हुए चावल के कुरकुरे – Kurkure Recipe – Basi Bache Chawal Ke Kurkure – Easy Snacks Recipe

मुझे बचपन में कुरकुरे बहुत पसंद थे लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि कुरकुरे बनाए कैसे जाते हैं |

जब भी कुरकुरे का नाम मेरे मुंह पर जवान पर आता था मेरे मुंह में पानी आ जाता था | दोस्तों यकीन मानिए कुरकुरे की रेसिपी मैंने बहुत जगह सर्च किया लेकिन मुझे नहीं मिला |

Also Read:   चावल की खीर बनाने का यह तरीका जानकर जरूर करेंगे काश पहले पता होता

आज मुझे बताती बहुत ही खुशी हो रही है कि जिस कुरकुरे कोई बचपन से पसंद करती थी उस कुरकुरे की रेसिपी मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूँ |

तो दोस्तों देर किस बात की आइए जानते हैं कि बाकी बचे हुए चावल के कुरकुरे आप कैसे बना सकते हैं यकीन मानिए इसको अगर आप चाय के साथ खाएंगे तो बहुत ही स्वादिष्ट होंगे और अगर आप साथ में टमैटो सॉस या फिर चिली सॉस भी लगाते हैं तो उसका स्वाद डबल हो जाएगा |

Also Read:   थोड़े से चावल का इतना सॉफ़्ट मजेदार नाश्ता आपने न कभी बनाया होगा न कभी देखा होगा

तो आइए देखते हैं बाकी बचे हुए चावल के कुरकुरे की रेसिपी कैसे बनाई जाती है –

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments