बासी बचे हुए चावल के कुरकुरे – Kurkure Recipe – Basi Bache Chawal Ke Kurkure – Easy Snacks Recipe

मुझे बचपन में कुरकुरे बहुत पसंद थे लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि कुरकुरे बनाए कैसे जाते हैं |

जब भी कुरकुरे का नाम मेरे मुंह पर जवान पर आता था मेरे मुंह में पानी आ जाता था | दोस्तों यकीन मानिए कुरकुरे की रेसिपी मैंने बहुत जगह सर्च किया लेकिन मुझे नहीं मिला |

Also Read:   शिमला मिर्च की ऐसी जबरदस्त रेसिपी के आप अकेले ही सारी सब्जी खालेंगे,

आज मुझे बताती बहुत ही खुशी हो रही है कि जिस कुरकुरे कोई बचपन से पसंद करती थी उस कुरकुरे की रेसिपी मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूँ |

तो दोस्तों देर किस बात की आइए जानते हैं कि बाकी बचे हुए चावल के कुरकुरे आप कैसे बना सकते हैं यकीन मानिए इसको अगर आप चाय के साथ खाएंगे तो बहुत ही स्वादिष्ट होंगे और अगर आप साथ में टमैटो सॉस या फिर चिली सॉस भी लगाते हैं तो उसका स्वाद डबल हो जाएगा |

Also Read:   कच्चे केले और चने की दाल की ऐसी दो नई रेसिपी आपके त्योहारो मे चार चांद लगा देगी , सब पूछेगे कैसे

तो आइए देखते हैं बाकी बचे हुए चावल के कुरकुरे की रेसिपी कैसे बनाई जाती है –