कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आजमाएं यह नुस्खे( How to get glass korean skin)

सुंदर खूबसूरत त्वचा पाना हर किसी स्त्री का सपना होता है हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे और सुंदरता पाने के लिए ना जाने हम किस किस तरीके के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते है | लेकिन क्या आप लोगों को यह पता है कि इन कॉस्मेटिक्स का हमारे चेहरे पर बहुत ही नकारात्मक असर पड़ता है, जब आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह बहुत ही असरदार लगते हैं लेकिन असल में होता यह है की ज्यादा लंबे समय तक यदि आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़नी शुरू हो जाती है और यह आपके चेहरे की पोर्स को ब्लॉक करके स्किन को डेड कर देते हैं |

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आजमाएं यह नुस्खे(how to get glass korean skin)

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आजमाएं यह नुस्खे

हमें अपने स्किन(skin) को ग्लो करने के लिए हमेशा ही नेचुरल तरीकों को अपनाना चाहिए ना ही इनके कोई साइड इफेक्ट होते हैं और इनका असर भी बहुत जल्दी आपको देखने को मिलता है | आज हम अपने आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं कोरियन स्किन(korean skin) पाने के लिए टिप्स यदि आप इनको डेली लाइफ में यूज करते हैं तो आप पाएंगे कोरियन जैसी ग्लास स्किन :-

Also Read:  सुबह 10 min aloe vera इस तरह लगालो आपकी त्वचा से काले दाग, धब्बे कालापन दूर करेगा और अदभुत गलो लाएगा

राइस वॉटर(Rice water) –

दोस्तों यदि आप घर में चावल बनाने के लिए चावल को भिगोते हैं तो उस पानी को कभी भी फेंके नहीं यह पानी बहुत ही चमत्कारी होता है यदि आप इस पानी का प्रयोग अपने स्किन को साफ करने के लिए या फिर किसी उबटन को बनाने के लिए करते हैं तो यह बहुत ही अधिक प्रभावशाली होता है|

एलोवेरा जेल(Aloevera gel) –

अपने फेस पर सुबह और रात को aloevera जेल से मसाज करनी चाहिए एलोवेरा जेल में विटामिन ए मौजूद होता है जो कि आपके स्किन के सेल जागृत करके आपको चमकदार स्किन देता है|

Also Read:  बाल झड़ने (Hair fall) से हैं परेशान तो अपनाएं ये योगा आसन

टमाटर का जूस(Tomato juice)-

हफ्ते में 3 दिन टमाटर के जूस से अपने फेस की मसाज कीजिए इसमें मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन को बहुत ही ग्लोइंग बना देता है|

खीरे का पैक(Cucumber pack) –

आप चाहे तो खीरे को घिस कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं अन्यथा इसका पानी निकाल कर इसमें फेस पैक बनाकर भी आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं यह बहुत ही अधिक प्रभावशाली होता है|

चेहरे पर फेस पैक लगाने के अलावा आपको अपने खाने पीने पर भी ध्यान देना चाहिए यदि आप एक हेल्दी डाइट लेते हैं तो आप अपनी त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं से आसानी से छुटकारा मिल जाता है :-

  1. रोजाना आठ गिलास पानी जरूर पीये
  2. सुबह शाम वॉक पर जाएं
  3. तले हुए मसालेदार भोजन से हमेशा परहेज करें
  4. फलों को अपनी डाइट में शामिल करें
  5. पर्याप्त नींद अवश्य ले
Also Read:  इन 7 फलों के छिलकों से पाएं गोरी और दमकती त्‍वचा

दोस्तों यदि आपको हमारा ग्लोइंग स्किन पर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

search terms-कोरियन ब्यूटी टिप्स,1 सप्ताह के भीतर त्वचा चमक आहार,सौंदर्य निखार फेस पैक,मुल्तानी मिट्टी फेस पैक,केरामाइड्स