Sunday, June 15, 2025
HomeFactsकौऐ का मनुष्य के सर पर पंजे मारना, सगुन है या अपसगुन

कौऐ का मनुष्य के सर पर पंजे मारना, सगुन है या अपसगुन

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ Dixa, एक health tips blogger, और आज मैं आपके लिए एक खास post लेकर आई हूँ।

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे कौवे से जुड़ी कुछ interesting बातें। हम जानेंगे कि कौवे का घर में आना शुभ होता है या अशुभ, और इस पर आधारित कई सवालों के जवाब भी देंगे। इन जानकारियों से आपको न केवल superstitions को समझने में मदद मिलेगी बल्कि आपकी सोच का भी positive development होगा। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कुछ ऐसी जरूरी बातें जो आपकी knowledge को बढ़ाएंगी और doubts को clear करेंगी।

आशा करती हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

कौऐ का मनुष्य के सर पर पंजे मारना

CROW

चलिए तो हम बात करते हैं की कौवे का मनुष्य के सर पर पंजा मारना अच्छा होता है या फिर बुरा तो हम पुरानी बातों के हिसाब से बात करें तो कौवे का सर पर मारना अपशगुन माना जाता है। हम बात करें तो या एक अंधविश्वास भी हो सकता है परंतु बड़े बुजुर्ग से सुनते आए है कि कौवे का सर पर मारना बहुत बड़ा अपशगुन होता है।

Also Read:  शरीर से जुड़े ये फैक्ट आपके होश उड़ा देंगे | Amazing Facts About the Human Body

Must Read- Saree Draping Style

ऐसी स्थिति में मनुष्य को अपनी इस समस्या से बाहर आने के लिए या फिर के अपने भय से बाहर आने के लिए कुछ उपाय करने होते हैं और यह उपाय यह है कि कि आप अपने colleagues friends close friend रिश्तेदारों आदि को अपनी मौत की गलत news देते हैं और आप ऐसा इसलिए करते हैं कि आप पर आने वाली सभी तरह की problems दूर हो जाए। आप ऐसा करना उचित समझते हैं।

  • कभी-कभी लोगों का इतना भी कहना होता है कि अगर आप की मौत की झूठी खबर सुनकर आपके रिश्तेदार आदि एक आंसू भी बहा देते हैं तो आपकी सभी समस्या समाप्त हो जाती है एक तरह का अंधविश्वास भी हो सकता है पूर्ण रूप से हमारे कहने का यह तात्पर्य है कि यह एक तरह का अपशगुन ही है। ऐसा हमें ज्ञात होता है।
  • हम अपने घरों में यह बात बचपन से सुनते आ रहे हैं कि छत पर कौवे का बोलना रिश्तेदार या मेहमान आने का संकेत होता है और कभी कभी यह बात पूरी तरह से सही साबित भी हो चुकी है।
  • कौवा आपको अगर मास रोटी का टुकड़ा फल का टुकड़ा आदि चीजों को लेता हुआ दिखाई देता हो तो या आपकी सफलता का भी कारण हो सकता है सफलता का संकेत देता है।
Also Read:  सपने में खुद को या किसी और को रोता देखना, जानिए क्या है अर्थ

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको कौऐ का मनुष्य के सर पर पंजे मारना, सगुन है या अपसगुन। वाला यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें यदि आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स पर या हमें फेसबुक पर मैसेज करके भी पूछ सकते हैं |

Also Read:  फैक्ट्री में कैसे बनता है पेड़ से कागज़? | Manufacturing of Paper in Hindi
Tags – कौवे का सिर पर पंजा मारना,सिर पर कौआ बैठना उपाय,चील का सिर पर मारना,कौवा का पंजा मारना,कौवा का पांजा marna,कौवा सिर पर बैठने से क्या होता है,कौआ के शुभ अशुभ संकेत,सपने में सिर पर कौआ बैठना,kauwa ka panja marna,crow ka sir pe marna,crow ka panja marna,cheel ka sir par panja marna,crow ke sir par panja marna,chil ka sar par marna,kauwa ka choch marna
Dixa Sharma
Dixa Sharmahttps://www.healthprimetips.com/
Dixa is an MBA graduate, a proud mom, and a passionate blogger for the past 9 years on this platform. She loves sharing insights on Health, Fitness, and Astrology topics. Follow her blog now for inspiring and mindful reads!
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments