सिर्फ उबले आलू से बनाए एकदम नया टेस्टी और ऐसा चटपटा नाश्ता

आज हम आपको एक दम क्रिस्पी करारी उबले हुए आलू की नई रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे बनाने के लिए हमने सिर्फ आलू का इस्तेमाल किया है. जिसके साथ कुछ मसालों के मेल से हमने इस डिश को एकदम हेल्दी और स्वादिष्ट बनाने की पूरी कोशिश की है. यह आयल फ्री होने के साथ-साथ टिफिन फ्रेंडली भी है.

इस रेसिपी को बनाने के लिए बहुत ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं होती है, न कोई विशेष सामग्री चाहिए होती है. वही रोजाना एक जैसे नाश्ते से अगर आप थक गए हों तो ये रेसिपी आपके लिए नयी और किफायती साबित हो सकती है.

Also Read:  १बार यह रेसिपी बनाएंगे तो बच्चे हर बार इसी की मांग करेंगे - बेहद आसान और घर में पडी समग्री से झटपट ​

चलिए, जानते हैं कि कैसे इस रेसिपी को बनाया जाए:

https://www.youtube.com/watch?v=hdw8JYWpSX4&ab_channel=KhanaKhazana