सपने में मृत परिजन दिखने का क्या मतलब होता है? | Why do we see Dead Relatives in our Dreams?

जीवन और मरण जीवन का सबसे बड़ा सत्य है. जो दुनिया में आता है, उसे एक न एक दिन जाना ही होता है. हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी में अपनों को दुनिया छोड़ कर जाते देखा होगा. ऐसे में कुछ वाकये इस तरह के भी हो जाते हैं, जब लोगों को उनके मरे हुए नज़दीकी व्यक्ति सपने में नज़र आ जाते हैं.

Also Read:   सपने में मंदिर देखना और पूजा करना - जानिए इसके अच्छे और बुरे प्रभाव - Sapno ka Matlab Hindi Me - Sapne me Mandir Dekhna

इस दौरान होने वाला एहसास अपने आप में अनोखा और रहस्यमयी होता है. मनोविज्ञान का मानना है कि इस तरह के सपनों में ख़ास मैसेज छिपे होते हैं.

Search Terms – सपने में पूर्वज को देखना,सपने में पिता को देखना,सपने में अपनी माँ को देखना,सपने में पितरों को खाना खाते देखना,सपने में मृत माँ को देखना,सपने में नानी को देखना,सपने में दादा दादी देखना,सपने में किसी का श्राद्ध देखना