भटूरा सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है और जब बात हो जाने में कुछ नया खाने की तो छोले भटूरे की तो बात ही निराली है |
आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं भटूरे की रेसिपी मेरे पास बहुत सारे मैसेज आते रहते हैं कि भटूरा फूला फूला नहीं बनता |
आज हम आपको बताएंगे कि भटूरा फूला हुआ कैसे बनाया जाए और ऐसा भटूरा जिसको खाकर आपको और आपके परिवार को स्वाद बहुत अच्छा लगे तो चलिए दोस्तों सीधा देखते हैं हलवाई से कि वह भटूरे को फूला कैसे बनाता है