सिर्फ़ एकबार पनीर को मेरे इस अनोखी तरीक़े से बनाकर देखिए, गारंटी है बार-बार बना कर खायँगे

सावन का महीना है दोस्तों और इस मौसम में कई बार व्रत रखना पड़ता है जिससे कि कभी-कभी कमजोरी भी आ जाती है | इस महीने में बहुत सारे लोग प्याज लहसुन छोड़ देते हैं तो फिर प्रश्न यह उठता है कि क्या खाया जाए

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाली हूं पनीर की स्पेशल सब्जी जो कि आप मेरे बताए गए तरीके से खाएंगे तो बहुत ही स्वादिष्ट लगेगी |

Also Read:  ऑवन न होने पर भी कढ़ाई में केक बनाने का आसान तरीका

यह पनीर की सब्जी कुछ स्पेशल तरीके की है कि जिस में आपको बेसन की सहायता से और मक्खन की सहायता से आपको बनाना है |

आप चाहे तो इस में प्याज लहसुन मिला सकते हैं या फिर चाहे तो प्याज लहसुन हटा भी सकते हैं | मेरी रेसिपी में प्याज लहसुन बनाकर मैंने आपको बताया है |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं पनीर की यह अनोखी सब्जी जो कि मैं फूड रिवाइंड यूट्यूब चैनल से लेकर आई हूं आपको रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –

Also Read:  कच्चे चावल का इतना टेस्टी मजेदार नाश्ता जिसके सामने पराठा भी फीका लगे