Friday, April 18, 2025
HomeRecipeन घी मावा न चाशनी न गैस को जलाना झटपट और आसानी...

न घी मावा न चाशनी न गैस को जलाना झटपट और आसानी से 1/4 कप दूध से बनेगा 1/2 किलो फेमस नारियल की बर्फी

राखी का त्यौहार है और इस मौके पर किचन में कुछ नया बनाइए | अगर आप भी हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया बनाने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर देखिए |

आज की रेसिपी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिना मावा बिना चाशनी की बहुत अच्छी सी मिठाई जिसको आप बहुत ही आसानी से दूध और नारियल से बना सकते हैं |

Also Read:  सर्दियों में ऐसा सूप बनाओ बिना दौड़े पतले हो जाओ विटामिन भरपूर पाओ

यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट है राखी के इस त्योहार पर अपने परिवार अपने भाई बहन को शुद्ध मिठाई दीजिए क्योंकि बाहर की मिठाई में मिलावटी घी की वजह से और बहुत सारे ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जिससे कि वह अशुद्ध हो जाती है और हमारे स्वास्थ्य पर भी अच्छा खासा फर्क पड़ता है |

तो  देखते हैं रेसिपी कैसे बनाया जाता है –

Also Read:  इस भयंकर गर्मी मे न जमेगा,न बिगड़ेगा लाजवाब शरबत पीते ही स्वाद भूल न पाओगे,ऐसे बनाएंगे तो महीनो चले

Ingredients

1. Desiccated Coconut 1 Cup
2. Milk Powder 1 Cup
3. Milk 1/4 Cup
4. Candy Sugar Powder 1/3 Cup
5.Cardamom Powder 1/4 tsp
6. Dryfruit Powder 2 tbsp
7. Saffron Powder 1/4 tsp
8. Silver leaf

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments