न पकोड़ा न कटलेट- 2 चीज़ो से हेल्दी क्रिस्पी नाश्ता 1बार खा लिया तो हर दूसरे दिन बनयेगे

गर्मियों का मौसम और दूसरा छुट्टियों का माहौल पर ऐसे में मेहमान और रिश्तेदारों का आना लगा रहता है | जब बात आती है किचन की तो हमेशा कुछ ना कुछ बनाने का चलता रहता है |

कई बार वही सब पुराने नाश्ते बनाकर हम बोर हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बहुत सारे नाश्ते ऐसे होते हैं जो कि बहुत ही कम समय में कई सारे लोगों के लिए बना सकते हैं |

Also Read:  कच्चे चावल का इतना टेस्टी नाश्ता की आप रोज़ बनाकर खाएंगे /Kache Chawal ka halka Nasta

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि आप बहुत कम समय में एक  क्रिस्पी नाश्ता कैसे बनाएंगे |

ना तो उसको हम पकड़ा बोलते हैं ना तो यह कटलेट है नहीं तो यह पनीर की सब्जी है नहीं तो कोई पनीर की पकौड़ी है , यह एक बेहतरीन नाश्ता है जो कि हमारे कई सारे सब्सक्राइबर ने इसे काफी पसंद भी किया है |

Also Read:  हो गए हो गाजर हलवे से बोर तो बनाएं एक नई मिठाई जो सबको भा जाये - Instant Gajar Malpua

तो चलिए देखते हैं इन दो चीजों से हेल्दी और टेस्टी नाश्ता कैसे बनाया जाता है –