Sunday, September 24, 2023
Homeसपनों का मतलब और उनका फलसपने में मूर्ति देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

सपने में मूर्ति देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

दोस्तों मूर्तियां किसी ना किसी चीज का स्वरूप लिए होती हैं हर किसी के घर में मूर्ति आपको देखने को मिल जाएंगी ज्यादातर देवी देवताओं की मूर्तियां बाजार (Market) में बिकती हैं जो लोग अपने घरों ने पूजा के लिए अथवा अपने डेकोरेशन (Decoration) के लिए लेकर आते हैं |आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यदि आप सपने में मूर्ति देखने हैं तो उसका क्या अर्थ होता है |

Also Read:   ये सपने दिखें तो समझ लीजिये होने वाली है धन वर्षा - सपने में महल का दिखाई देना

सपने में मूर्ति देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

 

सपने में मूर्ति देखने का अर्थ बहुत ही शुभ माना जाता है यदि आप सपने में कोई मूर्ति देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको सुख शांति मिलने वाली है और आपका कोई ना कोई कार्य (Work) जरूर बनने वाला है |

इसके विपरीत यदि आप सपने में टूटी हुई मूर्ति देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत नहीं माना जाता है सपने में टूटी हुई मूर्ति देखने का मतलब यह है कि निकट भविष्य में आपको कोई ना कोई हानि (Loss) होने वाली है | टूटी हुई मूर्ति का सपना देखना अशुभ माना जाता है यह संकेत देता है कि आने वाले भविष्य में आपके साथ कुछ ना कुछ गलत घटित होने वाला है अतः आपको सचेत हो जाना चाहिए|

Also Read:   सपने में अनार देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए|

Search terms – सपने में गणेश भगवान की मूर्ति को देखना, सपने में पूजा होते देखना, सपने में लड्डू गोपाल की मूर्ति देखना, सपने में टूटी मूर्ति देखना, सपने में गणपति देखना, सपने मे भगवान को देखना, सपने में देवी देवता को देखना, सपने में माता का मंदिर देखना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments