Influenza A virus subtype H3N2 – भारत में इन्फ्लुएंजा से पहली मौत की पुष्टि; एक मार्च को गई थी जान

Spread the love

भारत में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से हुई दो मौतों की रिपोर्ट हरियाणा और कर्नाटक से आई है। यह वायरस सामान्य फ्लू की तरह ही फैलता है। इस वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना और साबुन से हाथ धोना आवश्यक होता है। वहीं, अधिकतर मरीज खुद से ठीक हो जाते हैं।

हरियाणा में एक मरीज की मौत हुई थी, जो पंजाब से आया था। उसे जब अस्पताल में भर्ती किया गया तो उसे बुखार था और उसकी सांसें लंबी हो रही थीं। अगले दिन उसकी मौत हो गई। वहीं, कर्नाटक में एक और मरीज की मौत हुई। उसे डेंगू और मलेरिया का इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हो सका था। बाद में जांच में पता चला कि उसको H3N2 इन्फ्लुएंजा हो गया था।

Also Read:   H3N2 Influenza A Virus: Symptoms, Treatment, Dos And Don'ts - All You Need To Know

देश में इस समय कोरोना वायरस से लड़ाई जारी है, जिसके चलते लोग अब ज्यादातर बचाव के उपाय अपना रहे हैं। इस समय में ऐसे वायरस से बचाव के उपायों को भी ध्यान में रखना जरूरी है।


Spread the love