Wednesday, April 23, 2025
HomeHealth Tipsबिना मारे ही चूहे आपके घर से ऐसे भागेंगे की दोबारा घर...

बिना मारे ही चूहे आपके घर से ऐसे भागेंगे की दोबारा घर में घुसने की हिम्मत तक नहीं करेंगे

चूहे भगाने का अचूक उपाय – आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिना मारे चूहों को घर से बाहर कैसे निकाला जाए |  अक्सर देखा गया है कि हमारे घर में चूहों की वजह से कई सारी परेशानियों का सामान सामना करना पड़ता है | 
 

चूहे भगाने का अचूक उपाय – आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे कि जिसका प्रयोग करने से आप बहुत ही आसानी से चूहों को अपने घर से दूर भगा सकते हैं –

चूहे भगाने का अचूक उपाय
चूहे भगाने का अचूक उपाय

चूहों की वजह से कई सारी परेशानियों का सामान सामना करना पड़ता है , जैसे कि  – 

  • चूहे घर के कपड़ों को कुतर देते हैं
  •  किचन में रखे हुए खाने पीने की चीजों को खराब कर देते हैं
  •  और बहुत सारी गंदगी कर देते हैं
जिसकी वजह से हमें आए दिन कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | गंदगी तो होती ही है साथ में सफाई करने में भी बहुत सारा समय चला जाता है | आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे कि जिसका प्रयोग करने से आप बहुत ही आसानी से चूहों को अपने घर से दूर भगा सकते हैं  |

इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि – 

  •  एक तंबाकू का पैकेट
  • देसी घी
  • गेहूं का आटा
  • पिसी लाल मिर्च
इन सभी को आप एक साथ मिला लीजिए और आटा माढ लीजिए |  छोटी-छोटी गोलियां बना कर आप उसको देसी घी के द्वारा मिला सकते हैं | देसी घी मिलाने से यह फायदा होगा कि उसकी जो खुशबू होगी देसी घी की खुशबू काफी ज्यादा होगी और जहां पर आपके घर में जहां कहीं पर भी चूहे का आना जाना ज्यादा होता हो जैसे कि आप दरवाजे पर रख सकती हैं , किचन के अंदर रख सकती हैं |
इसकी महक से चूहे केवल कर घर से बाहर निकल जाएंगे , घर में मरेंगे नहीं घर से बाहर चले जाएंगे और कुछ ही समय में आपके घर से चूहों का आतंक हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा |
इसका मतलब सीधा सा यह है कि इस घरेलू नुस्खा के प्रयोग से आप बिना मारे चूहों को अपने घर से भगा सकते हैं |  ज्यादा जानकारी के लिए आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इस प्रयोग को बनाए इस नुस्खे को बनाया जाता है यदि आपको हमारा अच्छा लगता है कृपया इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें |

Video

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments