सपने में खुद को डूबते हुए देखना शुभ या अशुभ जान ले इस आर्टिकल में

दोस्तों जब भी डूबने का नाम हम सुनते हैं तो हम बहुत ही डर जाते हैं क्योंकि जब भी कोई आदमी डूबता है तो उसका दम घुटने से उसकी मौत (Death) हो जाती है |

सपने में खुद को डूबते हुए देखना शुभ या अशुभ जान ले इस आर्टिकल में

 

 

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सपने में डूबते देखने का क्या अर्थ होता है |

जब भी हम गहरी नींद में सोते हैं तो हम कोई ना कोई सपना (Dream) अवश्य देखते हैं कुछ सपनों का अर्थ सकारात्मक (Positive) तो कुछ सपनों का अर्थ नकारात्मक (Negative) होता है | स्वप्न शास्त्री बताते हैं कि सपनों का संसार (World) बहुत बड़ा है और हमारे हर सपने का कोई ना कोई मतलब अवश्य होता है |

  • यदि आप अपने सपने में डूबना देखते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है यह एक सकारात्मक सपना माना जाता है यह सपना देखने में जितना भयानक है इसका अर्थ उतना ही शुभ माना जाता है यदि आप यह देखते हैं कि आप सपने में डूब रहे हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आप जल्दी किसी मुसीबत में पड़ कर बाहर निकलने वाले हैं |
  • यदि आप सपने में खुद को समुद्र में डूबते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आप किसी मुसीबत में फंसने वाले हैं और आपको अकेले ही उस मुसीबत से बाहर निकलना पड़ेगा
Also Read:  सपने में अर्थी देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

Search terms – सपने में किसी को पानी में डूबते हुए देखना, सपने में बच्चे को पानी में डूबते हुए देखना, सपने में किसी और को डूबते हुए देखना, सपने में किसी को नदी में डूबते हुए देखना, सपने में नाव को डूबते देखना, सपने में नदी देखना, सपने में सांप को देखना, सपने में बाढ़ देखना