इस दिवाली बनाये शक्करपारे की रेसिपी – एक बार बनाएंगे तो बार -बार खाने को मन करेगा

Spread the love

बस कुछ ही दिन रह गए हैं दिवाली के त्यौहार आने में और इस त्यौहार के मौके पर हम सभी लोग अपने घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं|

 

दोस्तों ध्यान रहे दिवाली के मौके पर बहुत सारी मिठाइयां आप लोग बाहर की लातें हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर की मिठाईयां बहुत ज्यादा दूषित भी होती हैं और कभी-कभी उसमें ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जो कि आप भगवान को भोग नहीं लगा सकते |

Also Read:   १०० गुना बढा देगा स्वाद हर व्यंजन का - मिर्ची का आसानी से तैयार होने वला अचार​ जो महीनों तक चलेगा

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं दिवाली के त्यौहार पर बनाने वाले शक्करपारे की रेसिपी जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

इस त्यौहार पर आप शकरपारे की रेसिपी बनाइए और भगवान को भोग लगाएं यह शकरपारे की रेसिपी उत्तर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है और इसको लोग बहुत ही चाव से खाते हैं |

Also Read:   गर्मी मे हो गए है रोज के खाने से बोर तो एक कप चावल के आटे से बनाए कम तेल की लाजवाब रेसिपी

तो चलिए दोस्तों देखते हैं शक्करपारे की दिवाली वाली स्पेशल रेसिपी कैसे बनाते हैं –


Spread the love