इस दिवाली बनाये शक्करपारे की रेसिपी – एक बार बनाएंगे तो बार -बार खाने को मन करेगा

बस कुछ ही दिन रह गए हैं दिवाली के त्यौहार आने में और इस त्यौहार के मौके पर हम सभी लोग अपने घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं|

 

दोस्तों ध्यान रहे दिवाली के मौके पर बहुत सारी मिठाइयां आप लोग बाहर की लातें हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर की मिठाईयां बहुत ज्यादा दूषित भी होती हैं और कभी-कभी उसमें ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जो कि आप भगवान को भोग नहीं लगा सकते |

Also Read:  मारवाड़ के प्रसिद्ध ब्रेड के वड़े एक पीस खाओगे पेट भर जायेगा स्वाद ऐसा की भूल नहीं सकते

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं दिवाली के त्यौहार पर बनाने वाले शक्करपारे की रेसिपी जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

इस त्यौहार पर आप शकरपारे की रेसिपी बनाइए और भगवान को भोग लगाएं यह शकरपारे की रेसिपी उत्तर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है और इसको लोग बहुत ही चाव से खाते हैं |

Also Read:  घर पर बनाये एकदम रेस्टोरेंट जैसा मटर पनीर | Restaurant style Matar Paneer recipe

तो चलिए दोस्तों देखते हैं शक्करपारे की दिवाली वाली स्पेशल रेसिपी कैसे बनाते हैं –