इस दिवाली बनाये शक्करपारे की रेसिपी – एक बार बनाएंगे तो बार -बार खाने को मन करेगा

बस कुछ ही दिन रह गए हैं दिवाली के त्यौहार आने में और इस त्यौहार के मौके पर हम सभी लोग अपने घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं|

 

दोस्तों ध्यान रहे दिवाली के मौके पर बहुत सारी मिठाइयां आप लोग बाहर की लातें हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर की मिठाईयां बहुत ज्यादा दूषित भी होती हैं और कभी-कभी उसमें ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जो कि आप भगवान को भोग नहीं लगा सकते |

Also Read:  समोसा पकोड़ा भूल जओगे जब होटल पार्टी वाला हरा भरा कबाब ऐस बनओगे | Veg Hara Bhara Kabab Recipe in Hindi

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं दिवाली के त्यौहार पर बनाने वाले शक्करपारे की रेसिपी जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

इस त्यौहार पर आप शकरपारे की रेसिपी बनाइए और भगवान को भोग लगाएं यह शकरपारे की रेसिपी उत्तर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है और इसको लोग बहुत ही चाव से खाते हैं |

Also Read:  गेहूं के आटे से नान बनाने का सबसे आसान और नया तरीका जाने तवे पर बनाए नान रोटी

तो चलिए दोस्तों देखते हैं शक्करपारे की दिवाली वाली स्पेशल रेसिपी कैसे बनाते हैं –