सपने में छप्पर देखना देता है शुभ संकेत, जानिए इस आर्टिकल में

दोस्तों जब भी हम गहरी नींद में सोते हैं तो हम कोई ना कोई सपना अवश्य देखते हैं हमारी नींद में आने वाले सपने कभी भी व्यर्थ (Waste) नहीं होते इनका कोई ना कोई मतलब अवश्य होता है|किसी सपने का मतलब शुभ तो किसी का अशुभ होता है आज हम अपने इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे कि यदि आप सपने में छप्पर देखते हैं तो उसका क्या अर्थ होता है |

सपने में छप्पर देखना देता है शुभ संकेत, जानिए इस आर्टिकल में

 

Also Read:  सपने में ओखली देखने से होती ह व्यापर में वृद्धि, पढ़िए इस आर्टकिले में

 

दोस्तों छप्पर का प्रयोग पुराने समय में लोग छत के रूप में करते थे पुराने समय (Ancient time) में ना तो लोगों के पास इतने पैसे (Money)  थे ना ही इतने साधन कि वह अपनी पक्की छत (Roof) बनवा सके तो ऐसे में वह अपनी छत पर छप्पर डालते थे जिससे कि वह सर्दी,बरसात,धूप आदि से अपने परिवार (Family) की रक्षा कर सकें

Also Read:  जब ऐसे बनाओगे चावल और अंडा इतना टेस्टी, तो सच में कही नहीं होगी आपकी बेज़्ज़ती

यदि आप अपने सपने मेंछप्पर देखते हैं और वह भी टूटा हुआ छप्पर तो यह एक शुभ संकेत होता है इसका अर्थ यह होता है कि आपका भविष्य उज्जवल (Bright) होने वाला है और निकट भविष्य में आप के साथ कुछ अच्छा घटित होने वाला है |

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

Search terms – सपने में नया छप्पर देखना, सपने में कटी सुपारी देखना, सपने की मतलब, सपने में मुकदमा हारना