आलू का नया आसान नाश्ता जिसे आप रोज़ बनाके खाएंगे

तो एक बार फिर से आपका स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जहां पर मैं आपके लिए लेकर आती रहती हूं बहुत अच्छी चीज रेसिपीज |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं आलू का एक नया नाश्ता जिसे आप रोज बनाकर खाएंगे |

अगर आपने एक बार ट्राई किया तो आप रोज बनाएंगे और यह नाश्ता बहुत ही टेस्टी है कुरकुरा है साथ ही साथ पोस्टिक भी है आप इसको खाने के बाद में चार-पांच घंटे तक भूख भी नहीं लगेगी |

आप चाहें तो अपने बच्चों के टिफिन में भी रख सकती हैं और और सुबह नाश्ते में भी प्रयोग कर सकती हैं जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है और मेहमानों का आना जाना लगा हुआ है और इस गर्मियों की छुट्टियों में सभी मेहमान चाहते हैं कि कुछ उनको नया खाने को मिले तो ऐसे में आलू का यह आसान नाश्ता कर आप उनको खिलाएंगे बहुत अच्छा लगेगा|

Also Read:  बचे हुए चावल से 2 चम्मच तेल में बनायें झटपट और आसान नाश्ता | Leftover Rice Healthy Breakfast Recipe

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आलू के नाश्ते को और यह नाश्ता बिल्कुल एगलेस है इसमें बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी है किसी प्रकार का अंडा या किसी प्रकार का कोई पदार्थ यूज नहीं किया गया है –