लौकी से बना हैल्दी और टेस्टी नाश्ता जो भी खाये पहचान ना पाये | Lauki Ka Nashta

लौकी के कोफ्ते की सब्जी तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं लौकी से बना हेल्दी और टेस्टी नाश्ता जो कि आप अगर बनाएंगे तो आपके परिवार के सभी लोग उसे बहुत पसंद करेंगे|

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया आज मैं आपके लिए लौकी से बना हुआ एक स्पेशल नाश्ता लेकर आ रही हूं इससे पहले की पोस्ट में मैंने आपको Suji का एक बहुत ही अच्छा नाश्ता बना कर अपडेट किया था |

आज की इस पोस्ट में लौकी से बनाइए हेल्दी और टेस्टी नाश्ता जो कि बहुत ही सॉफ्ट है और इसको आप केवल और केवल 10 मिनट के अंदर  बना सकते हैं |

Also Read:  छोटे साबूदाना की ऐसी मजेदार नई रेसिपी एकबार बना लिए तो बिना व्रत भी रोज बनाएंगे

इस रेसिपी का नाम लौकी Dosa  है और यह बहुत ही पौष्टिक और जल्दी पचने वाला नाश्ता है | आप अपने बच्चों के टिफिन में भी इसको रख सकती हैं या फिर आप सुबह सुबह नाश्ते में भी इसको बना सकती हैं |

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं लौकी डोसा की रेसिपी आपको पसंद है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिए-

Also Read:  सिर्फ 10 रू की सूजी से 60 पानी पूरी हर पुरी खस्ता व फूलेगी गुब्बारे की तरह

सामग्री

◉ ½ बोटल गॉर्ड / लौकी / सोरेकाई
◉ 1½ कप चावल का आटा
◉ ½ कप रवा / सेमोलिना / सूजी (मोटे)
◉ ¾ टी स्पून नमक
◉ 4 कप पानी
◉ 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
◉ 2 मिर्च (बारीक कटा हुआ)
◉ 1 टी स्पून जीरा
◉ 2 टेबल स्पून धनिया पत्ती (बारीक कटा हुआ)
◉ तेल (भुनने के लिए)