बुधवार को करें गणेश जी का ये छोटा सा अचूक उपाय, बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी

बुधवार को करें गणेश जी का ये छोटा सा अचूक उपाय, बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी| 

गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वे भक्तों की बाधा , संकट , रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। उनकी पूजा से समस्त प्रकार के संकट स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष में भी गणेश जी के कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिन्हें करने से आदमी की किस्मत खुलते देर नहीं लगती। बुधवार को गणेश जी का दिन माना गया है। इसीलिए इस दिन किये गए उपाय तुरंत अपना असर दिखाते हैं। इस विडियो में ऐसे ही कुछ उपाय बताये गएँ गए हैं जिसे करने से आपकी किस्मत खुल जाएगी।

Search Terms – गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने के फायदे,गणेश जी को मनाने के उपाय,गणेश जी को खुश करने का उपाय,गणेश जी के टोटके,गणेश जी को प्रसन्न करने का मंत्र,भगवान गणेश भक्तों की पत्तियों को किस प्रकार हर लेते हैं,गणेश जी के सबसे शक्तिशाली मंत्र,गणेश जी का लॉकेट पहनने के फायदे

Also Read:   घडी को इस दिशा में भूलसे भी ना लगाए इससे नकारात्मकता फैलती है | Vastu Tips for Wall Clock